ब्रजघाट में गंगा तट पर पर्यटन विभाग द्वारा एक और गंगा आरती मंच का निर्माण कराया जाएगा। इसके अलावा मेला सेंटर का भी निर्माण किया जाएगा। मेला सेंटर में गंगानगरी में आयोजित होने वाले सभी मेलों से जुड़ी गतिविधियों पर नजर रखी जा सकेगी।
पर्यटन और सांस्कृतिक पुनर्जागरण को बढ़ावा देने के लिए, नए मंच बनाने की तैयारी की है। गंगा घाट के सुदंरीकरण के बाद अब यहां पर गंगा किनारे पर्यटन विभाग द्वारा आरती स्थल का निर्माण कराने की योजना तैयार की गई है। शासन स्तर से आरती स्थल का निर्माण होने के बाद और अधिक श्रद्धालु गंगा की आरती में प्रतिभाग कर सकेंगे। इसको लेकर सभी तैयारी पूरी कर ली गई हैं। मतगणना के बाद इसको लेकर कार्य शुरू कर दिया जाएगा।
पर्यटन विभाग के सलाहकार अंकुर त्रिपाठी ने बताया कि गंगा घाट पर एक आरती स्थल मंच का निर्माण किया जाएगा। इसके अलावा मेले की सभी गतिविधियों पर नजर रखने के लिए मेला सेंटर का निर्माण भी किया जाएगा। शीघ्र ही इसका काम शुरू हो जाएगा।