हापुड़ में ग्राम उदयपुर में एक ठेकेदार ने गंगा एक्सप्रेसवे के निर्माण की आड़ में किसानों के खेतों से अवैध रूप से कई मीटर मिट्टी निकाल ली। यहां तक कि चकरोड से मिट्टी उठाकर दो मीटर सेक्टर रोड को क्षतिग्रस्त कर दिया है। प्रधान और ग्रामीणों ने की डीएम से शिकायत कर भरपाई करने की मांग की है।
ग्राम प्रधान संतोष ने बताया कि गांव में एक सेक्टर रोड है, जिसकी नक्शे में चौड़ाई छह मीटर है, लेकिन वर्तमान में उक्त रोड की चौड़ाई दो मीटर के लगभग ही है। उन्होंने बताया कि गंगा एक्सप्रेस वे के लिए इस सेक्टर रोड के बराबर में से अमरजीत के खेत में से मिट्टी उठाई जा रही है। जिसमें खनन करने वालों के द्वारा भी उक्त दो मीटर सेक्टर रोड को क्षतिग्रस्त कर दिया गया है।
यहां तक कि आसपास के खेतों से भी मिट्टी उठा ली है। यहां पर खनन होने से आसपास के किसानों को काफी नुकसान उठाना पड़ सकता है। जिसको ध्यान में रखने हुए खनन को तत्काल प्रभाव से रोके जाने की आवश्यकता है। साथ ही भविष्य में यहां पर खनन ना होने दिया जाए। मामले में सोमवार को ग्राम प्रधान और अन्य ग्रामीणों ने डीएम से शिकायत की है। ग्रामीणों ने नुकसान की भरपाई करने की मांग की है। एडीएम संदीप कुमार ने कहा कि ग्राम प्रधान और ग्रामीणों की शिकायत की जांच कराई जा रही है।