जनपद हापुड़ के ब्रजघाट गंगा के जलस्तर में तेजी से हो रही बढ़ोतरी से खादर क्षेत्र के गांवों में ग्रामीणों की चिंता बढ़ रही है। उत्तराखंड में बादल फटने के बाद गंगा के जलस्तर बढने के गढ़-ब्रजघाट का जलस्तर बढने भूकटान सबसे बड़ी परेशानी बना हुआ है।
पिछने दो दिन तक गंगा सामान्य रूप से बह रही थी। लेकिन, शनिवार की सुबह में हरिद्वार बैराज से पानी छोडने के बाद गंगा का जलस्तर बढ़ गया। 24 घंटे में 10 सेंटीमीटर जलस्तर बढ़ गया।
बढ़ते जलस्तर ने नदियों के किनारे बस्तियों में रहने वाले लोगों की चिंता बढ़ा दी है। गंगा का दायरा बढने के बाद घाट पर स्थित पुरोहितों की झोपड़ियों तक पानी पहुंच गया। अभी पानी छोडने का सिलसिला जारी है। रविवार की शाम को भी बिजनौर बैराज से 20 हजार क्यूसेक से अधिक पानी गंगा में छोड़ा गया। एसडीएम साक्षी शर्मा का कहना है कि फिलहाल बाढ़ का खतरा नहीं है।