हापुड़ में भीषण गर्मी में डायरिया ने लोगों की हालत बिगाड़ रखी है। उल्टी-दस्त से शरीर में नमक और पानी की कमी इतनी तेज हो रही है कि रोगी का ब्लड प्रेशर गिर जाता है। रक्तचाप गिरने के मरीज अस्पताल में पहुंच रहे हैं। ऐसे रोगियों की अस्पतालों में संख्या बढ़ी है।
तमाम बड़े शहरों में डायरिया की चपेट में आने से लोग बीमार हो रहे हैं। डायरिया के रोगियों की तबियत तेजी से बिगड़ रही है, डायरिया के बाद उन्हें तेजी से कमजोरी आती है और बेहोशी आ जाती है। हालात ऐसे हैं कि मरीजों को भर्ती करना पड़ रहा है।
गढ़ रोड सीएचसी के फिजिशियन डा. अशरफ ने बताया कि डायरिया के मरीजों में इस बार दस्त अधिक बार आ रहे हैं। पानी और नमक की कमी अधिक हो जाती है। अधिक गर्मी के कारण ऐसा हो रहा है। ऐसे मरीजों में डायरिया के बाद तेजी से कमजोरी आती है और बेहोशी आ जाती है। उनका बीपी और पल्स नहीं मिलती। ऐसे मरीजों में बेहोशी की स्थिति भी आ रही है। जिन्हें ड्रिप और आवश्यक दवाएं दी जा रही हैं।
इसके अलावा बालरोग विभाग में भी डायरिया से पीड़ित बच्चों की भरमार है, पेट में दर्द, दस्त के साथ उल्टियां लगने की समस्या भी बच्चों को सता रही है। इस ओपीडी में प्रतिदिन 80 से अधिक बच्चे आ रहे हैं, जिसमें सबसे अधिक डायरिया वाले मरीज ही हैं।
सीएमओ डॉ. सुनील त्यागी- ने बताया की जिले के सरकारी अस्पतालों की ओपीडी में डायरिया के मरीज बढ़े हैं, इनकी देखरेख के साथ ही आवश्यक दवाएं भी उपलब्ध करा दी गई हैं। गर्मी में सावधानी बरत कर इस तरह की बीमारियों से बचा जा सकता है।