हापुड़ में शहर में जाम की समस्या आम हो गई है। आए दिन लोग जाम में फंसे रहते हैं। यातायात पुलिस इस समस्या से निपटने के लिए प्लान बनाकर काम रही है। इसके बाद भी लोगों की परेशानी कम नहीं हो रही है। जिसके चलते अब गढ़ दिल्ली रोड पर जाम की समस्या से निपटने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने नया प्लान बनाया है। इसके तहत तहसील चौराहे के आसपास ऑटो और ई-रिक्शाओं को सफेद पट्टी से पीछे चिन्हित स्थान पर ही खड़ा किया जाएगा। नियम तोड़ने वाले चालकों के चालान किए जाएंगे।
शहर के चारों ओर बाईपास निकलने के बावजूद हापुड़ शहर को जाम से मुक्ति नहीं मिल पा रही है। शहर के मेरठ तिराहा और तहसील चौराहा के आसपास काफी जाम रहता है। जिससे लोगों को परेशानी उठानी पड़ती है। इस समस्या के समाधान के लिए पूर्व में भी समाधान के प्रयास किए गए थे लेकिन, नियमों में ढिलाई के कारण उतने कारगार साबित नहीं हो सके।
शुक्रवार को एक बार फिर यातायात पुलिस ने गढ़ रोड पर तहसील के आसपास अवैध टैक्सी स्टैंड को खाली कराकर बंद पेट्रोल पंप के बाहर अस्थाई स्टैंड बनाया है। इसके अलावा ई रिक्शाओं को भी सफेद पट्टी से बाहर खड़े होकर सवारियों को बिठाने के लिए निर्देश दिए गए हैं। दिल्ली रोड पर रामलीला मैदान के सामने ऑटो स्टैंड में सख्ती के साथ इन्हें खड़ा कराना शुरू किया गया है।
यातायात प्रभारी उपदेश कुमार ने बताया कि इन वाहनों के सड़क पर खड़े होने से जाम न लगे, इसके लिए यह प्रयास किए गए हैं, नियम तोड़ने वालों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।