हापुड़। हापुड़-पिलखुवा विकास प्राधिकरण के अधिकारियों ने प्रीत विहार और आनंद विहार में गर्मी से पक्षियों को राहत देने के लिए दाना-पानी की व्यवस्था की है। पेड़ों के अलावा जगह-जगह मिट्टी के बर्तन रखकर यह व्यवस्था की गई है।
प्राधिकरण के वीसी डॉ. नितिन कुमार गौड़ ने बताया कि गर्मी के कारण इस समय मानव के अलावा पशु-पक्षियों पर भी असर पड़ रहा है। जिसको देखते हुए प्राधिकरण ने आनंद विहार और प्रीत विहार में लगभग दस जगहों पर दाना-पानी की व्यवस्था की है। प्राधिकरण के पार्कों के अलावा पेड़ों आदि पर पानी के लिए मिट्टी के बर्तन लटकाए गए हैं। इससे पक्षियों और पशुओं को जरूर राहत मिलेगी। उन्होंने अन्य लोगों से भी अपने घर की छत आदि पर पक्षियों के लिए पानी और दाने की व्यवस्था करने की अपील की है।
भीषण गर्मी में घर-घर पक्षियों को पानी पिलाने के लिए घरों में मिटटी के पात्र रखे जा रहे है। बढ़ती गर्मी के बीच नन्हे पक्षियों के लिए मिटटी के पात्र में भरा पानी उन्हें नया जीवन देने के समान है। दरअसल भीषण गर्मी के दौर में पक्षियों को दाना पानी की कमी होने के बाद उनकी अकाल मौत हो जाती थी। गर्मी के दिनों में प्यास व भूख से भटकने वाले छोटे पक्षियों को घर की छत या मुंडेर पर थोड़ा सा दाना पानी रखकर उनकी जान बचा सकते है। ऐसी पहल का जज्बा हर एक इंसान को अपने मन में धारण कर पक्षियों के सरंक्षण की ओर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। संसार से विलुप्त होते पंछियों के लिए दाना पानी का जुगाड़ कर उस विलुप्त होती प्रजाति के पक्षी को बचाया जा सकता है।