जिलाधिकारी के निर्देश के बाद कक्षा आठवीं तक परिषदीय स्कूलों का बदला समय
हापुड़। बढ़ती ठंड को देखते हुए आज (बृहस्पतिवार) से जनपद के कक्षा एक से लेकर आठ तक के सभी परिषदीय सरकारी स्कूल सुबह 10 बजे से खुलेंगे।
जिलाधिकारी के आदेश के बाद बीएसए ने दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं। जनपद में ठंड बढ़ती जा रही है और कोहरा भी बढ़ रहा है। ऐसे में बच्चों को कोई परेशानी नहीं हो, इसे देखते हुए जिलाधिकारी ने कक्षा आठवीं तक के परिषदीय सरकारी स्कूलों का समय बदल दिया है।
आज से सभी स्कूल 9 बजे के स्थान पर सुबह 10 बजे खुलेंगे। दोपहर 3 तक शिक्षण कार्य स्कूलों में होगा।