जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर में रेलवे के सीनियर सेक्सन इंजीनियर ने बताया कि क्षेत्र में रेलवे लाइन पर मरम्मत कार्य चल रहा है। दो दिन रेलवे फाटक बंद रहेगा। राहगीरों को परेशानी न हो, इसके लिए अलग-अलग स्थानों पर मरम्मत कार्य कराया जा रहा है। जिसके तहत पिछले दिनों अल्लाबख्शपुर-मीरा रेती रोड रेलवे फाटक बंद रखा गया था।
वर्तमान में दो दिन स्याना चौराहे से गढ़ चौपला को जाने वाले मार्ग पर स्थित फाटक संख्या 51/सी को बंद रखा जाएगा। 24 मई की सुबह आठ बजे से 25 मई की शाम छह बजे तक वाहनों को वैकल्पिक मार्ग से गुजरा जाएगा। इसके लिए गढ़ जीआरपी, आरपीएफ, कोतवाली पुलिस समेत संबंधित अधिकारियों को पत्र भेजा गया है।