हापुड़ में अतरपुरा बिजलीघर पर बने कैश काउंटर पर उपभोक्ताओं की कतार लगी थी जबकि, कैशियर नदारद थे। अधिशासी अभियंता ने निरीक्षण में खुलासा किया। संबंधित को नोटिस जारी कर, जवाब मांगा है। संतोषजनक जवाब न मिलने पर वेतन काटने की चेतावनी दी है।
रोजाना गांवों में कैंप लगाने के निर्देश हैं। अधिशासी अभियंता पंकज कुमार ने 22 मई को अपने कार्यालय परिसर स्थित कैश काउंटर का निरीक्षण किया। वहां, टीजी-2 रूप किशोर शर्मा नहीं थे, जबकि भीषण गर्मी में बिल जमा करने के लिए कैश काउंटर पर उपभोक्ताओं की कतार लगी थी। इस मामले में अधिशासी अभियंता ने टीजी-2 को नोटिस जारी कर, दो दिन के अंदर स्पष्टीकरण मांगा है। संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर एक दिन का वेतन काटने की भी चेतावनी दी है।
अधिशासी अभियंता पंकज कुमार ने बताया कि राजस्व वसूली में किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। राजस्व वसूली को लेकर निगम गंभीर है। गांवों में लगने वाले कैंपों का भी निरीक्षण किया जा रहा है।