हापुड़ में लगभग 40 घंटे बाद नगर पालिका के अधिकारियों ने फुंकी हुई चार में से तीन स्थानों पर मोटरों को बदलवाकर आपूर्ति सुचारू करा दी गई है। वहीं, आवास विकास कॉलोनी में बुधवार की शाम को भी मोटर बदलने का काम जारी रहा। इधर, कोटला सादात फूलगढ़ी क्षेत्र में पानी का प्रेशर बढ़ाने के लिए नई मोटर मंगवाई गई है।
वोल्टेज कम-ज्यादा होने से अलग-अलग स्थानों पर सोमवार शाम को चार नलकूपों की मोटर फुंक गईं थीं। इसमें स्वर्ग आश्रम रोड, अटल गौरव पार्क और नगर पालिका परिसर में लगी फुंकी मोटर को लंबी मशक्कत के बाद सही करा दिया गया है। बुधवार दोपहर से इन नलकूपों के क्षेत्रों में आपूर्ति सुचारू करा दी गई है। जिसके बाद लगभग 12 हजार लोगों को राहत मिली है।
वहीं, बुलंदशहर रोड स्थित आवास विकास कालोनी में गंदा कुआं पर लगी दो में से एक मोटर भी फुंक गई थी। इस कारण बुधवार को भी मोती कॉलोनी और निवाजीपुरा क्षेत्र की पानी की आपूर्ति प्रभावित रही। साथ ही दूसरी मोटर से जुड़े आवास विकास कालोनी के क्षेत्रों में आपूर्ति बाधित रहने से भी लोग परेशान हैं।इसके अलावा कोटला सादात फूलगढ़ी क्षेत्र में मोटर की क्षमता कम होने के कारण पानी का प्रेशर कम है।
हालांकि, 32.5 एचपी की नई मोटर मंगवाई गई है। जिससे आपूर्ति सही प्रकार से हो सके। इन क्षेत्रों में अब भी लगभग सात से आठ हजार लोग पानी की आपूर्ति को लेकर परेशान हैं। हालांकि, गर्मी में इस समस्या को देखते हुए नगर पालिका की टीमें मरम्मत कार्य में जुटी हुई हैं।
इस संबंध में एसडीएम व ईओ मनोज कुमार का कहना है कि तीन स्थानों पर मोटरों को बदलवाकर आपूर्ति सुचारू करा दी गई है। अन्य दोनों जगहों पर भी अन्य माध्यमों से पानी की आपूर्ति हो रही है।