जनपद हापुड़ की जिलाधिकारी मेधा रूपम ने शाम को नंगर पालिका के द्वारा बनाए गए रैन बसेरा का निरीक्षण किया। इसके बाद उन्होने सड़क के किनारे ठंड से कांप रही महिलाओं व बुजुर्गों को कंबल बांटे। इसके अलावा सदर एसडीएम को सभी सार्वजनिक चौराहों पर अलाव जलवाने का निर्देश दिया।
हापुड़ में तीन रैनबसेरे मौजूद हैं। रेलवे स्टेशन के पास के पास बने रैनबसेरे का निरीक्षण करने जिलाधिकारी खुद पहुंची। उन्होंने भ्रमण कर लोगों से बातचीत की। उन्होंने रैन बसेरों के पास अलाव जलाने की मुकम्मल व्यवस्था करने का निर्देश दिया।
कहा कि ठंड में कोई भी निराश्रित और गरीब व्यक्ति खुले आसमान के नीचे न सोए। नगर पालिका और प्रशासन की ओर से गरीब और निराश्रित लोगों के लिए बनाए रैन बसेरा में लोगों को रखने का निर्देश दिया।
कहा कि जिला प्रशासन की पूरी कोशिश है कि कोई भी व्यक्ति ठंड से प्रभावित ना हो। कहा कि तहसील स्तर से बाजारों व प्रमुख चौराहों पर प्रतिदिन अलाव की व्यवस्था सुनिश्चित रखा जाए इसके लिए प्रतिदिन मानिटरिंग सुनिश्चित हो।
जिलाधिकारी ने एसडीएम से अलाव जलाने की व्यवस्था की जानकारी ली। एसडीएम ने बताया कि अभी तक शहर में 27 स्थान पर अलाव जल रहा है।
छह जगहों पर प्रशासन व 21 जगह पर नगर पालिका द्वारा अलाव जलाया जा रहा है। एसडीएम ने कहा कि कहीं से भी ठंड की वजह से किसी दुर्घटना का मामला संज्ञान न आये।