जनपद हापुड़ के पिलखुवा में ट्रांसफार्मर खराब होने के कारण 48 घंटे से होली चौक मोहल्ले की बिजली आपूर्ति बाधित है। जिसके कारण साढ़े तीन सौ घरों में लोग कटौती से परेशान हैं, पीने के पानी के लिए भी तरस गए हैं। सोमवार को लोगों ने एक्सईएन कार्यालय पहुंचकर विरोध जताया।
गर्मी के दिनों में बिजली विभाग द्वारा बिजली 24 घंटे बिजली देने का दावा करता है, लेकिन उनका दावा पूरी तरह फेल होते नजर आ रहा है। लोगों ने बताया कि 48 घंटे से बिजली नहीं आ रही है, जिसके कारण पानी की आपूर्ति भी नहीं हो रही। पानी के लिए हैंडपंपों और दूसरे मोहल्लों में जाना पड़ रहा है। लोगों की दिनचर्या बिगड़ गई है। लोगों ने एक्सईएन कार्यालय पहुंचकर विरोध जताया। एसडीओ भूपेंद्र कुमार ने जल्द ट्रांसफार्मर बदलने का आश्वासन देकर लोगों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया।
एसडीओ पिलखुवा भूपेंद्र कुमार का कहना है कि ट्रांसफार्मर फुंकने के कारण आपूर्ति बाधित हुई है। नया ट्रांसफार्मर मंगाया गया है, जल्द आपूर्ति बहाल करा दी जाएगी।