हापुड़ में शहर की सड़कों पर पहरा बताने वाली पुलिस के सामने ही नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। जुगाड़ से बनाए गए वाहनों का इस्तेमाल व्यवसायिक कार्यों के लिए हो रहा है। इस कारण शहर की सड़कों पर जाम लगने के साथ दुर्घटना होने का खतरा भी रहता है। संबंधित विभाग के अधिकारी कार्यवाही करने के बजाए गुपचुप यह नजारा देखते रहते हैं।
पुलिस प्रशासन से लेकर यातायात पुलिस और परिवहन विभाग की ओर से सड़क पर सुरक्षा के तमाम दावों के बावजूद जुगाड़ वाहन बेखौफ और पूरी रफ्तार से दौड़ रहे हैं। मुख्य सड़क पर बेधड़क जुगाड़ वाहनों का परिचालन हो रहा है ओर सड़क दुर्घटना को भी न्योता दे रहा है।
हर दिन नगर के तहसील चौपला और मेरठ रोड तिराहा पर जाम लगता है। जाम के कई मुख्य कारण हैं। जिसमें जुगाड़ कर व्यवसायिक कार्यों के लिए बनाए गए वाहन भी शामिल हैं। इन वाहनों में रखा सामान कई-कई फुट तक आगे और पीछे निकला रहता है। जिनसे टकराकर लोग चोटिल हो जाते हैं, क्योंकि अधिक भार के कारण उक्त वाहनों के ब्रेक सही से काम नहीं करते हैं।
यह वाहन सड़कों पर खुलेआम नियमों को तोड़ते हैं। मेरठ रोड तिराहा, तहसील चौपला और अतरपुरा चौपला पर सुबह से शाम तक यातायात पुलिस की ड्यूटी रहती है। जो नियम विरुद्ध वाहन का संचालन करने पर कार्यवाही के बड़े-बड़े दावे करते हैं। वाहनों को रोक-रोककर उनकी जांच की जाती है लेकिन, इन्हीं चौराहों से गुजरने वाले यह जुगाड़ कर व्यवसायिक कार्यों में इस्तेमाल होने वाले वाहनों के विरुद्ध कार्यवाही नजर नहीं आती है। इस कारण जाम भी लगता है।
एएसपी राजकुमार अग्रवाल- ने बताया की यातायात पुलिस के अधिकारियों को सख्त निर्देश है कि यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्यवाही करें। कहीं कोई लापरवाही बरती जा रही है तो संबंधित पुलिसकर्मी के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।