जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर में स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 को लेकर नगर पालिका प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है। उच्चाधिकारियों द्वारा निर्देशित करीब 17 बिंदू पर काम किए जा रहे हैं। ईओ ने सभी कर्मचारियों और अधिकारियों को निर्देशित कर किसी भी प्रकार की लापरवाही बरतने पर सख्त कार्यवाही की चेतावनी दी है।
नगर पालिका ईओ मुक्ता सिंह ने बताया कि स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 की तैयारियों को लेकर निर्देश दिए। नगर पालिका में उपलब्ध संसाधनों का बेहतर ढंग एवं अधिक से अधिक उपयोग कर पालिका के अधिकारी व कर्मचारी शहर को स्वच्छ बनाने के लिए काम करें। उन्होंने कहा कि स्वच्छता को केवल किसी सर्वेक्षण के लिए न होकर हमें अपनी आदत में शामिल करना चाहिए। उन्होंने कहा कि शहर में कहीं भी कूड़ा- कचरा न दिखे, इसके लिए योजना बनाकर कार्य करें। नगर के बीचों बीच कहीं अतिक्रमण न हो। सर्वेक्षण का यही उद्देश्य है। नगर निगम तय बिंदुओं पर बेहतर काम करेगा।