जनपद हापुड़ के पिलखुवा में रामपुर मोहल्ला स्थित 400 केवीए का ट्रांसफार्मर फुंक जाने के कारण 10 घंटे बिजली गुल रही। 10 घंटे तक बिजली गुल रहने के कारण 300 से अधिक उपभोक्ताओं को परेशानी का सामना करना पड़ा। दोपहर बाद 2 बजे विद्युत आपूर्ति सुचारू होने पर लोगों ने राहत की सांस ली।
लगातार पड़ रही तेज गर्मी से इंसान ही नहीं विद्युत निगम भी परेशान है। भीषण गर्मी के बीच जिले में स्थापित बिजली के ट्रांसफार्मर बढ़ा हुआ लोड नहीं झेल पा रहे और जल रहे हैं। गर्मी में दिन-रात पंखे, कूलर व एसी चलने के कारण लोड बढऩे से ट्रांसफार्मर जलने व खराब होने के मामले सामने आ रहे है।
रामपुरा मोहल्ला में 400 केवीए का बिजली ट्रांसफार्मर रखा है, जिस पर 300 से अधिक उपभोक्ता है। यह ट्रांसफार्मर पबला बिजली घर के अंतर्गत आता है। रविवार की सुबह 4 बजे भीषण गर्मी में गम और ओवर लोड होने के कारण ट्रांसफार्मर फुंक गया। ट्रांसफार्मर फुंकने के कारण रामपुर और मंडी मोहल्ला में 300 से अधिक उपभोक्ताओं की विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई।
बिजली नहीं मिलने पर नौकरी पेसा वाले लोगों की दिनचर्या बिगड़ गई। महिलाएं समय से घरेलू काम समाप्त नहीं कर सकीं। भीषण गर्मी के कारण खासतौर से महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों को दिक्कत झेलनी पड़ी। विद्युत कर्मियों ने दोपहर बाद 2 बजे नया ट्रांसफार्मर लगा विद्युत आपूर्ति बहाल की, इसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली।
पिलखुवा ऊर्जा निगम के एसडीओ भूपेंद्र कुमार का कहना है कि गर्मी और ओवरलोड के कारण ट्रांसफार्मर फुक गया था, जिसके स्थान पर नया ट्रांसफार्मर लगाया गया है। अब विद्युत आपूर्ति सुचारू कर कर लोगों की समस्या दूर कर दी गई है।