हापुड़ में भीषण गर्मी में रविवार को शहर से देहात तक बिजली न होने पर हाहाकार मचा रहा। दिल्ली रोड बिजलीघर की इनकमिंग मशीन में ओवरलोडिंग के कारण धमाका होने से तीन फीडर सात घंटे बंद रहे, जिससे आधे शहर को आपूर्ति नहीं मिल सकी। चमरी, अर्जुननगर को पूरी रात आपूर्ति नहीं मिली। उबारपुर बिजलीघर बंद रहने से 18 गांवों में दिनभर बिजली संकट रहा। ट्रिपिंग और ओवरलोडिंग से लोग बेहाल हो गए।
हापुड़ में विद्युतीकरण पर 250 करोड़ से अधिक रुपये खर्च हो रहे हैं लेकिन, जितना कार्य हुआ है उस पर सवालिया निशान हैं। क्योंकि पिछले सालों के मुकाबले इस साल गर्मियों की शुरूआत में ही बिजली संकट हो गया है। जैसे जैसे मौसम में गर्मी की तल्खी बढ़ रही है वैसे वैसे अघोषित बिजली कटौती में भी बढ़ोतरी होते जा रही है। इसके चलते नगर सहित जिले के विभिन्न इलाकों में विद्युत आपूर्ति व्यवस्था चरमरा गई है।
रविवार को झुलसाती गर्मी से लोग बेहाल हो गए लेकिन, अधिकारियों ने फोन तक नहीं उठाया। हापुड़ स्मॉल स्कैल इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के अध्यक्ष अमन गुप्ता ने एक्स (ट्वीट) पर शिकायत की, इस पर अधिकारी दौड़े। फीडर चालू कराने में अधिकारियों के पसीने छूट गए लेकिन, शाम तक भी पूरी तरह आपूर्ति व्यवस्थित नहीं हो सकी।
टीचर कॉलोनी, राजीव विहार, सिद्धार्थनगर, लज्जापुरी, बैंक कॉलानी, चमरी, अर्जुननगर, अपनाघर कॉलोनी, विवेक विहार, कलक्टर गंज, रामगंज, श्रीनगर, राजेंद्र नगर, पटेलनगर, मजीदपुरा, आवास विकास, मोती कॉलोनी, नवाजीपुरा, इंद्रगढ़ी, महताब गढ़ी, फूलगढ़ी, तगासराय में इन इलाकों ने दिनभर लोगो ने बिजली संकट झेला।
जिले में लगातार बिजली संकट पर एमडी ईशा दुहन ने अधिकारियों के साथ बैठक कर, फाल्ट और फुंके ट्रांसफार्मर तत्काल दुरस्त कराने के आदेश दिए। मरम्मत गैंग को अलर्ट रहने के सख्त निर्देश दिए। हापुड़ में बिजली संबंधी समस्या 9193319903 नंबर पर दर्ज कराई जा सकती हैं। एमडी ने बताया कि जिनकी शिकायतें इस नंबर पर निस्तारित न हों वह डिस्कॉम मुख्यालय मेरठ पर नियंत्रण कक्ष 9412749213 पर शिकायत करें।
अधीक्षण अभियंता अवनीश कुमार- ने बताया की फॉल्ट के कारण आपूर्ति प्रभावित रही थी। अधिकारियों ने मौके पर जाकर फॉल्ट दुरुस्त कराए। उपभोक्ताओं की समस्याओं का प्राथमिकता से निस्तारण कराया जा रहा है।