जनपद हापुड़ के पिलखुवा में दुकान से तरबूज लेने जा रही छात्रा का अपहरण करने की कोशिश की गई। पीड़ित छात्रा ने परिजनों को इसकी सूचना दी। कार के कॉलोनी में आने एवं बाहर जाने की घटना सीसीटीवी कैमरे मे कैद हो गई। पीड़ित ने अन्य लोगों के साथ थाने पहुंचकर मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई है, जिसके आधार पर पुलिस आगे की जांच कर रही है।
पबला रोड स्थित कॉलोनी के टॉवर संख्या निवासी राजू चौधरी ने बताया कि वह दिल्ली स्थित एक कंपनी में नौकरी करता है। उसकी 11 वर्षीय पुत्री कक्षा सात की छात्रा है। बृहस्पतिवार की शाम उनकी पुत्री कॉलोनी स्थित दुकान से तरबूज लेने के लिए गई थी। आरोप है कि रास्ते में कार खड़ी थी, जिसमें एक युवक नीचे उतरा और उसकी बेटी को रोककर चाकलेट दिलाने के बहाने अगवा करने का प्रयास किया।
पीड़िता किसी तरह युवक के चंगुल से निकलकर घर पहुंची और मां को घटना की जानकारी दी। जिसके बाद मामले की सूचना पुलिस कंट्रोल रूम पर दी गई। वहीं, जिस कार से छात्रा का अपहरण करने का प्रयास किया गया, वह कॉलोनी में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। कार के कॉलोनी में अंदर आने और जाने की वीडियो साफ दिखाई दे रही है। कार गाजियाबाद नंबर की है। पुलिस कार के नंबर के आधार पर आरोपी की तलाश में जुटी है।
सीओ जितेंद्र कुमार शर्मा का कहना है कि पीड़ित की तहरीर पर अपहरण के प्रयास की रिपोर्ट दर्ज की गई है। सीसीटीवी कैमरे से कार एवं नंबर की पहचान कर ली गई है। कार में कितने लोग थे, इसकी जांच की जा रही है। जिन्हें जल्द गिरफ्तार कर मामले का पर्दाफाश कर दिया जाएगा।