हापुड़ में तापमान की वजह से बच्चों के ऊपर बीमारियों का हमला बढ़ गया है। इसमें सर्वाधिक डायरिया के मरीज मिल रहे हैं। छोटे बच्चे गर्मी से डायरिया की चपेट में आ रहे हैं। भीषण गर्मी में बच्चे बेहोशी की हालत में अस्पताल पहुंच रहे हैं, शुक्रवार को जिला अस्पताल में ऐसे चार बच्चे भर्ती कराए गए। जिन्हें डायरिया की समस्या थी, इसके साथ ही 12 से अधिक अन्य बुखार के मरीज भी भर्ती कराए गए। सीएचसी की ओपीडी में भी बीमार मरीजों की भरमार रही।
लगातार बढ़ रहे गर्मी के प्रभाव के कारण जिले के बच्चों में डायरिया और बुखार के मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। तापमान 40 डिग्री को पार कर गया है, गर्म हवाएं लोगों को बीमारी की चपेट में ले रही हैं। शुक्रवार को सीएचसी और जिला अस्पताल की ओपीडी में तीन हजार से अधिक मरीज पहुंचे। इनमें ज्यादातर बुखार से पीड़ित थे, डायरिया के मरीजों की संख्या भी अच्छी खासी थी।
फिजिशियन डॉ. प्रदीप मित्तल ने बताया कि डायरिया के कारण शरीर में पानी की कमी हो रही है। जिस कारण बच्चे बेहोशी की हालत में पहुंच रहे हैं। रोजाना अस्पताल में एक दो बच्चा इस तरह का जाता है। हालांकि दवाओं से वह स्वस्थ हो रहे हैं।
बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. समरेंद्र राव ने बताया कि 40 फीसदी से अधिक बच्चों में डायरिया मिल रहा है। दस्त और पेट के संक्रमण के कारण उनकी आंत और लिवर में भी सूजन बन रही है। नवजात बच्चे भी बीमारी से अछूते नहीं हैं, नर्सरी में ऐसे कई बच्चे भर्ती कराए गए हैं।
सीएमओ डॉ. सुनील त्यागी- ने बताया की सीएचसी और जिला अस्पताल के कोल्ड रूप में व्यवस्था ठीक रहेंगी। इस संबंध में अधिकारियों को निर्देशित कर दिया गया है। मरीजों की सेहत से खिलवाड़ नहीं होने दिया जाएगा।