जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर में परिषदीय स्कूलों में अध्ययनरत छात्र यातायात नियमों के प्रति जागरूक रहें, इसके लिए विद्यालयों की दीवारों पर यातायात के नियमों को लिखा जा रहा है।
परिषदीय विद्यालयों के बच्चों को अब यातायात के नियमों की प्राथमिक शिक्षा दी जाएगी। उन्हें यह संकल्प दिलाया जाएगा कि वह अपने अभिभावकों को भी इसके लिए जागरूक करें। विद्यालयों के छात्र रैली भी निकालेंगे। यातायात सप्ताह, यातायात पखवाड़ा और यातायात माह में स्कूलों के अंदर विभिन्न गतिविधियां और प्रतियोगिताएं कराई जाएंगी
नए शैक्षिक सत्र में यातायातकर्मी भी विद्यालयों में जाकर जागरूक करेंगे। इसके पीछे उद्देश्य है कि भले ही इन विद्यालयों के छात्र बाइक न चलाते हों और सड़क पर कम निकलते हों, लेकिन भविष्य में जब वह बाइक व अन्य साधन का उपयोग करेंगे तो उन्हें इसकी बेहतर जानकारी होगी। साथ वह घरों में अभिभावकों को भी जागरूक करेंगे।
चौराहों पर ट्रैफिक सिग्नल लगे होते हैं। इनमें लाल, हरे और पीले सिग्नल रहते हैं। लाल का मतलब रुकना, पीले का मतलब गाड़ी नियंत्रित करना, चलने के लिए तैयार हो जाना, हरे का मतलब चलना होता है। इसके साथ ही जेब्रा क्रासिंग व स्टाप लाइन पर भी ध्यान देना जरूरी है। यातायात नियमों के उल्लंघन से दुर्घटना के साथ ही ट्रैफिक जाम भी होता है।
खंड शिक्षाधिकारी सर्वेश कुमार ने बताया कि बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ यातायात नियमों की जानकारी दी जाएगी। स्कूल की दीवारों पर यातायात के नियम लिखवाए जा रहे है। सभी शिक्षकों को आदेश जारी कर दिए गए हैं।