हापुड में धौलाना के बीआरसी कार्यालय में बीएसए ने बृहस्पतिवार को निरीक्षण किया। 12 कर्मचारियों में सिर्फ एक उपस्थित मिला, वह भी अपने कार्य के बारे में जवाब नहीं दे पाया। किताबों का भी यहां से वितरण नहीं हुआ। बीएसए ने इस मामले में स्पष्टीकरण मांगा है।
जिले बेसिक शिक्षा अधिकारी रीतु तोमर प्राथमिक विद्यालय खिचरा पहुंची। जहां एक प्रधानाध्यापक सहित 12 सहायक अध्यापक उपस्थित एवं एक सहायक अध्यापक अवकाश पर थी। इस विद्यालय में निर्माणाधीन दो अतिरिक्त कक्षाओं के कक्षों को यथाशीघ्र पूर्ण किए जाने हेतु निर्देशित किया गया।
उन्होंने बताया कि बीआरसी पर कार्यरत 12 कर्मचारियों से एक कर्मचारी मौके पर उपस्थित पाया गया जिसे पूछे जाने पर कि आप कौन सा कार्य देखते हैं तो उसने कोई जवाब नहीं दिया, किसी भी कर्मचारी को कार्य आवंटन नहीं किया गया था। बीआरसी पर रखी किताबें वितरित नहीं की गई हैं। इस पर फटकार लगाते हुए तीन दिन के अंदर किताब वितरित करने के निर्देश दिए। साथ ही गैरहाजिर कर्मचारियों से स्पष्टीकरण मांगा है।
बीएसए ने प्राथमिक विद्यालय खिचरा का निरीक्षण किया। इसमें एक सहायक अध्यापक अवकाश पर मिला। विद्यालय में निर्माणाधीन दो अतिरिक्त कक्षों को जल्द पूर्ण किए जाने के निर्देश दिए। नारायणपुर बास्का के प्रधानाध्यापक और तीन सहायक अध्यापक में से दो मेडिकल पर थे। विद्यालय में सफाई करने की निर्देश दिए गए।