हापुड़ /कुचेसर चोपला। गर्मी के कारण निराश्रित पशु भी हमलावर हो रहे हैं। पांच दिन पहले उपैड़ा के पास पुराने हाईवे पर देर रात सांड़ों ने बाइक सवार दो युवकों पर हमला कर दिया। दोनों को काफी चोट आई। अब उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिली है।
ग्रामीणों ने बताया कि पिछले सप्ताह शुक्रवार की रात को हापुड़ कोतवाली क्षेत्र के मोती कॉलोनी निवासी सिराजुद्दीन अपने साथी पंकज के साथ शुक्रवार की रात गढ़ से शादी समारोह से बाइक द्वारा लौट रहा था। बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के पुराने हाईवे पर उपेड़ा गांव के पास सांड़ों ने बाइक सवार दोनों युवकों पर हमला कर दिया। मौके से गुजर रहे लोगों ने दोनों घायलों को हापुड़ के अस्पताल में भर्ती कराया।
शहर के चौक-चौराहों व सड़कों पर घूम रहे बेसहारा गोवंश से लाेग परेशान हैं। ये गाेवंश दुर्घटना का कारण बन रहे हैं। दिन में बच्चों, महिलाओं और बुजुर्गों काे घर से बाहर जाने में डर लगने लगा है। गर्मी के कारण निराश्रित पशु और ज्यादा हमलावर हो रहे हैं।