हापुड़ जिले में इस बार गेहूं खरीद का लक्ष्य पूरा करने में विपणन विभाग के पसीने छूट रहे हैं। खरीद शुरू होने के ढाई माह बाद भी अभी तक सिर्फ पांच फीसदी गेहूं खरीद हो सकी है। लक्ष्य पूरा करने के लिए सरकारी क्रय केंद्र के प्रभारी गांव-गांव जाकर किसानों से गेहूं खरीद करेंगे।
जिले में गेहूं की खरीद के लिए इस बार 32 क्रय केंद्र स्थापित किए गए हैं। न्यूनतम समर्थन मूल्य 2275 रुपये प्रति क्विंटल रखा गया है। लेकिन मंडी व बाजारों में गेहूं का भाव ज्यादा होने से किसान सरकारी क्रय केंद्रों का रुख नहीं कर रहे हैं। जिले में लक्ष्य से पांच फीसदी गेहूं खरीद हुई है। इस बार जिले को 48 हजार मीट्रिक खरीद का लक्ष्य दिया है, लेकिन एक मार्च से अभी तक सिर्फ 2249.84 एमटी गेंहू क्रय हो सका है।
खरीद की धीमी गति को देखते हुए जिला खाद्य विपणन अधिकारी समरेंद्र प्रताप सिंह ने क्रय केंद्र प्रभारियों को गांवों में जाकर गेहूं खरीद करने के निर्देश दिए हैं। गेहूं खरीदने के लिए अब क्रय केंद्र प्रभारी किसान के घर पहुंचेगे। मोबाइल क्रय केंद्र द्वारा विभाग व एफसीसीआई द्वारा किसानों से संपर्क कर उनके घरों से लाकर गेहूं का तौल करेंगे। गांव सरावा में बृहस्पतिवार को एफसीआई द्वारा पहले दिन 200 कुंतल गेंहू की खरीद की गई और किसानों को तौल के बाद डीबीटीएल के माध्यम से भुगतान किया गया।