हापुड़ में भीषण गर्मी में ट्रांसफार्मर, घटिया विद्युत लाइनें और बिजलीघरों की मशीनों में फाल्ट हो रहा है। कटौती के कारण लोगों को गर्मी की मार झेलनी पड़ रही है।
भीषण गर्मी में अधिक लोड बढ़ने से ट्रांसफार्मर जवाब देने लगे हैं। बुधवार को पक्का बाग इलाके में उच्च क्षमता का ट्रांसफार्मर धू-धू कर जल उठा। रात में हाईटेंशन लाइन का तार टूटने से पूरा फीडर दो घंटे ठप रहा, श्रीनगर में भी बिना बताए तार बदलने का कार्य किया, जिसके कारण शाम तक सप्लाई प्रभावित रही। वहीं प्रीत विहार बिजलीघर में भी फाल्ट के कारण लगभग चार घंटे बिजली गुल रही।
पक्का बाग में लगा उच्च क्षमता का ट्रांसफार्मर बुधवार दोपहर में ओवरलोड होकर फुंक गया। आग की तेज लपटों से वहां भगदड़ मच गई। पक्का बाग इलाके की सप्लाई भी बाधित हो गई। दमकल कर्मियों ने किसी तरह आग पर काबू पाया। श्रीनगर में बुधवार को निगम कर्मियों ने बिना सूचना दिए ही तार बदलने का कार्य शुरू कर दिया। दो अलग-अलग ट्रांसफार्मर बंद रखे गए। जिसके कारण शाम तक इस मोहल्ले की सप्लाई बाधित रही। भीषण गर्मी से लोग तिलमिला उठे। गर्मी के कारण लॉ उपकरण शोपीस बने रहे। बिजलीघरों पर भी साढ़े दस हजार से कम वोल्टेज आए। साथ ही ट्रिपिंग की समस्या दिनभर उपभोक्ताओं को परेशान करती रही।