हापुड़ में राष्ट्रीय राजमार्गों पर बढ़ रही सड़क दुर्घटनाओं को लेकर मंगलवार को डीएम प्रेरणा शर्मा ने कलक्ट्रेट सभागार में बैठक की। उन्होंने हादसों में कमी लाने के लिए वाहन चालकों द्वारा गति सीमा का उल्लंघन करने वालो के लिए हाईवों पर ऑनलाइन कैमरे लगाकर तेज रफ्तार वाहनों के ऑटोमेटिक चालान काटने और ब्लैक स्पॉट को खत्म करने के निर्देश दिए।
मंगलवार को कलक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक हुई थी। जिलाधिकारी ने जनपद में नेशनल हाईवे पर सर्वाधिक दुर्घटना होने पर चिंता व्यक्त करते हुए नेशनल हाईवे के अधिकारियों से ऑनलाइन कैमरे के माध्यम से ओवर स्पीड चलने वाले वाहनों के ऑटोमेटिक चालान काटने की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। डीएम ने नेशनल हाईवे और अन्य सड़कों पर संकेतक लगाने के सख्त निर्देश दिए। जिससे आवागमन सुगम हो सके।
जिलाधिकारी ने नेशनल हाईवे तथा अन्य सड़कों पर संकेतक लगाने के सख्त निर्देश दिए। जिससे आवागमन सुगम हो सके। उन्होंने कहा कि ऐसे स्थान जहां पर सर्विस रोड का कार्य चल रहा है, उसे यथाशीघ्र पूरा किया जाए। साथ ही आवश्यक स्थानों पर ब्रेकर अवश्य बनाए जाएं। जनपद के सभी स्कूली वाहनों की प्रदूषण आदि मानकों की जांच के बाद ही अनुमति दी जाए। बैठक में एचपीडीए के सचिव प्रदीप कुमार सिंह, एआरटीओ प्रवर्तन रमेश चौबे, पीटीओ आशुतोष उपाध्याय आदि उपस्थित रहे।