हापुड़ में सीबीएसई के 10वीं में डीएम पब्लिक स्कूल की छात्रा कनिका ने 99.2 फीसदी अंक पाकर जिला टॉप किया। वहीं, 12वीं में विदित गर्ग ने 98.8 फीसदी अंकों के साथ जिले में सर्वाधिक अंक पाए। 10वीं में डीपीएस के संजय शर्मा और दीवान स्कूल की जान्हवी ने संयुक्त रूप से दूसरा स्थान प्राप्त किया। अधिकांश स्कूलों का रिजल्ट शत प्रतिशत रहा।
जिले के 11 केंद्रों पर इस बार सीबीएसई के 10वीं में 4495 और 12वीं में 3322 छात्र पंजीकृत थे। सोमवार को बोर्ड ने पहले 12वीं और इसके कुछ ही देर बाद 10वीं का परिणाम घोषित कर दिया। छात्रों को इस बार भी रिजल्ट में बंपर अंक मिले।
12वीं में गढ़ के डीएम पब्लिक स्कूल के छात्र विदित गर्ग ने 98.8 फीसदी अंक पाकर जिला टॉप किया। श्रीमती कमला अग्रवाल गर्ल्स स्कूल की छात्रा एंजल शर्मा ने 98.2 फीसदी अंक पाकर दूसरा और डीपीएस की छात्रा श्रेया त्यागी ने 98 फीसदी अंक पाकर तीसरा स्थान प्राप्त किया। 10वीं में डीएम पब्लिक स्कूल की छात्रा कनिका चौहान ने 99.2 फीसदी अंक पाकर प्रथम, डीपीएस के छात्र संयम शर्मा और दीवान पब्लिक स्कूल की छात्रा जान्हवी ने संयुक्त रूप से 99 फीसदी अंक पाकर दूसरा और डीपीएस के छात्र दक्ष ने 98.8 फीसदी अंक पाकर तीसरा स्थान प्राप्त किया।
सीबीएसई के 10वीं और 12वीं में छात्रों की मेहनत रंग लाई। छात्रों को रिजल्ट में अच्छे अंक मिले। मेहनत के दम पर मुकाम पाया है। बंपर अंक प्राप्त कर छात्र झूम उठे।
सिटी कॉओर्डिनेटर मीना आनंद- ने बताया की दसवीं और 12वीं का परिणाम अच्छा रहा। छात्रों को रिजल्ट में अच्छे अंक मिले। परिणाम को लेकर छात्र भी संतुष्ट दिखे।