हापुड़। यूपी बोर्ड की परीक्षा इस वर्ष 43 केंद्रों पर होगी, बोर्ड से प्रस्तावित सूची में 45 केंद्र थे, जिसमें दो कम किए गए हैं।
सत्र 2022-23 की बोर्ड परीक्षा की तैयारियों को लेकर डीएम मेधा रूपम ने बैठक में निर्देश दिए कि जो केंद्र फाइनल किए गए हैं, उनमें तैयारियां पूर्ण कर ली जाएं। कक्षों में सीसीटीवी कैमरे, वाइस रिकॉर्ड की व्यवस्था हो जानी चाहिए। केंद्र पर स्वच्छ पेयजल, शौचालयों, प्रश्न पत्रों के रखरखाव की भी समुचित व्यवस्था होनी चाहिए।
इस दौरान केंद्रों को लेकर आई आपत्तियों पर भी विचार किया गया। बैठक के दौरान आपत्ति और अन्य समस्याओं को ध्यानार्थ रखते हुए पूर्व में प्रस्तावित 45 केंद्रों में से छह राजकीय, दो एडेड और तीन वित्त विहीन कॉलेजों को हटा दिया गया। इन 11 केंद्रों के स्थान पर 9 नए केंद्र सूची में शामिल किए गए।
कुछ केंद्र बनाए गए जो पिछले वर्ष परीक्षा केंद्र बने थे इस प्रकार प्रधानाचार्य द्वारा प्राप्त आपत्तियों का निराकरण करते हुए 43 परीक्षा केंद्र निर्धारित किए गए।
जिनमें धनोरा तहसील के 10 हापुड़ तहसील के 22 तथा गढ़मुक्तेश्वर तहसील के 11 विद्यालयों का चयन किया गया। इन विद्यालयों पर 29788 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे 43 परीक्षा केंद्रों में 02 राजकीय विद्यालय 35 सहायता प्राप्त तथा 6 शोभित पोषित विद्यालय परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।
जिला विद्यालय निरीक्षक पीके उपाध्याय ने बताया कि संशाधनों का अभाव होने के कारण ही सूची से 6 राजकीय विद्यालयों, दो एडेड और तीन वित्त विहीन कॉलेजों को हटाया गया है।