जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर में पालिका क्षेत्र में सफाई व्यवस्था पूरी तरह चौपट है। गंदगी से अटे नाले और खाली प्लाटों में लगे गंदगी के ढेर से गर्मी के मौसम में संक्रामक बीमारियों के फैलने की संभावना बढ़ रही है। लेकिन पालिका स्तर से कोई ठोस कार्यवाही नहीं हो पा रही। जिससे लोगों में रोष पनप रहा है।
गर्मी और बरसात के मौसम से पहले हर साल पालिका क्षेत्र में नालों की सफाई कराई जाती है, ताकि बारिश के दौरान सडक़ों पर जलभराव समेत लोगों को गंदगी से निजात मिल सके। कई बार शिकायत के बावजूद भी सफाई व्यवस्था दुरूस्त नहीं हो पा रही है। नाले गंदगी से अटे पड़े हैं। शहर में ठप सफाई व्यवस्था बीमारी के खतरे को और बढ़ा रही है। ऐसे में आसपास फैली गंदगी से मच्छर पैदा हो रहे हैं और बीमारी का खतरा बढ़ रहा है। इन परिस्थितियों में सफाई व्यवस्था पर ध्यान देने वाला कोई नहीं है।
नगराध्यक्ष उप्र उद्योग व्यापार मंडल मूलचंद सिंघल ने बताया कि बार- बार पालिका प्रशासन से नालों समेत सडक़ों की सफाई कराने की मांग की जा चुकी है। लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो पा रही। यदि जल्द सफाई व्यवस्था दुरूस्त नहीं कराई गई, तो व्यापार मंडल पालिका कार्यालय का घेराव कर आंदोलन करेगा। स्थानीय नागरिक सचिन रावल ने बताया कि नगर के मुख्य चौराहे आंबेडकर गेट के हर सप्ताह नाले की सफाई कराई जाती थी, लेकिन काफी समय से सफाई नहीं कराई गई है। इसके अलावा भी लगभग सभी नाले चोक है। पालिका ईओमुक्ता सिंह ने कहा सभी नालों की सफाई कराई जा रही है, जिन स्थानों पर नाले साफ नहीं हुए हैं, जल्द कराए जाएंगे।