हापुड़ में थाना देहात क्षेत्र के एक मोहल्ला निवासी युवती को शादी का झांसा देकर एक युवक उसे बाबूगढ़ स्थित एक फार्म हाउस में ले गया। उसे व उसके परिवार को समाज में बदनाम करने की धमकी देकर आरोपी युवक ने युवती से जबरन दुष्कर्म किया। इससे क्षुब्ध युवती ने आत्महत्या करने का भी प्रयास किया। युवती की तहरीर आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।
पीड़ित युवती ने दर्ज रिपोर्ट में बताया कि वह मोहल्ला निवासी एक व्यक्ति के मकान में अपने माता पिता व भाई के साथ किराये पर रहती है। इसी मकान में ऊपरी मंजिल पर राजकुमार उर्फ राज सैनी निवासी कस्बा स्याना जिला बुलंदशहर रहकर नगर के एक अस्पताल में नौकरी करता है।
पिछले एक साल से आरोपी राजकुमार ने उसे प्रेम जाल में फंसाकर और शादी करने का झांसा देकर फसा लिया। शादी का झांसा देकर आरोपी एक साल से उत्पीड़न कर रहा था, बिना उसकी मर्जी के लगातार दुष्कर्म कर रहा है। दस अप्रैल को भी आरोपी उसे बाइक पर बैठाकर बाबूगढ़ स्थित एक फार्महाउस में ले गया। पीड़िता ने उससे संबंध बनाने से इन्कार कर दिया। इस पर आरोपी ने उसे व उसके परिवार को समाज में बदनाम करने की धमकी देकर उसके साथ जबरदस्ती दुष्कर्म किया। पीड़िता ने बृहस्पतिवार को शादी करने की बात कही तो आरोपी ने उससे शादी करने से इंकार कर दिया।
इससे उसे गहरा सदमा लगा और उसने आत्महत्या करने का भी प्रयास किया, लेकिन उसके परिजनों ने उसे गढ़ रोड स्थित सीएचसी में भर्ती कराया। इसके बाद प्राथमिक उपचार के बाद युवती अपने माता पिता व भाई के साथ थाने पहुंची और पुलिस से इसकी शिकायत की।
सीओ वरुण मिश्रा ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर राजकुमार उर्फ राज सैनी निवासी कस्बा स्याना जिला बुलंदशहर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।