हापुड़ में थाना देहात क्षेत्र के गढ़ रोड स्थित मोहल्ला शिवनगर में अहाते के पास शराब पिलाने का विरोध करने पर कुछ युवकों ने एक युवक पर तमंचे की बटों व ईंटों से जानलेवा हमला कर दिया। जिसमे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
मोहल्ला शिवनगर निवासी उर्मिला ने बताया कि आठ अप्रैल की देर रात करीब दस बजे उसका पुत्र सुमित अपने जीजा के पास से गांव खैरपुर खैराबाद से घर लौट रहा था। जैसे ही वह मोहल्ला स्थित अहाते के पास पहुंचा तो यहां मौजूद शिवम, भूरा, मनीष व अमित उर्फ संजू ने उसे रोक लिया और शराब पिलाने का प्रयास किया। विरोध करने पर चारों ने उसके पुत्र सुमित पर तमंचे की बट व ईंटों से जानलेवा हमला कर दिया। हमले में मुंह व सिर की हड्डी टूटने से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।
बेटे की आवाज सुनकर उसके दोस्त मौके पर पहुंचे तो आरोपी जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। वहीं, बेटे के दोस्तों ने उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने हालत गंभीर देखते हुए मेरठ के एक अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। जहां उसका बेटा जिन्दगी और मौत से लड़ रहा है। पीड़ित मां ने चार नामजद युवकों के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
थाना देहात प्रभारी निरीक्षक महेंद्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि पीड़ित की तहरीर पर शिवम, भूरा, मनीष खतरी और अमित उर्फ संजू के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।