हापुड़ में बीएड की मुख्य परीक्षाएं 15 मई से जिले के चार केंद्रों पर संपन्न होंगी। कुछ केंद्रों में विश्वविद्यालय ने बदलाव भी किया है।
सीसीएसयू से संबद्ध कॉलेजों में परीक्षाओं का कार्यक्रम घोषित हो चुका है। वार्षिक परीक्षाएं चल रही हैं, परंपरांगत कोर्स की परीक्षाएं भी निर्धारित कर दी गई हैं। इसी बीच विश्वविद्यालय ने बीएड की मुख्य परीक्षाएं 15 मई से कराने का निर्णय लिया है। कुछ केंद्रों में विश्वविद्यालय ने बदलाव भी किया है। पूर्व में घोषित पाली का समय भी परिवर्तित कर दिया गया है। एसएसवी कॉलेज नोडल सेंटर बना है, जहां से पेपर, कॉपियों का आवंटन होगा।
इसके अलावा हापुड़ के एसएसवी पीजी कॉलेज, एटीएमएस कॉलेज के साथ ही एक केंद्र डासना और दूसरा मेरठ जिले के कॉलेज में बना है। एसएसवी पीजी कॉलेज को नोडल केंद्र बनाया गया है। जहां से पूरी मॉनीटरिंग होगी। बता दें कि आठ कॉलेजों के छात्र बीएड की परीक्षा देंगे।
प्राचार्य एसएसवी पीजी कॉलेज प्रो. नवीन चंद्र सिंह- ने बताया की बीएड की मुख्य परीक्षाएं नकलविहीन व शांतिपूर्वक संपन्न करायी जाएंगी। अन्य परीक्षाओं के साथ इसकी भी तैयारी है।