जनपद हापुड़ के पिलखुवा नगर में तमाम जगहों पर जर्जर तार हादसों को न्यौता दें रहे हैं। बिजली विभाग के अधिकारी सब कुछ जानकार मौन बैठकर हादसे का इंतजार कर रहे है। मोहल्ला पुरा में जर्जर तारों से परेशान लोगों ने जल्द दुरुस्त कराने की मांग की है।
स्थानीय निवासी रवि, मोहन, विकास, सतीश, वैभव, अनिल, मनोज, हरीश समेत अन्य ने बताया कि वर्षो पुराने तार कमजोर हो चूके है। जर्जर तार हादसों को न्यौता दें रहे हैं, लेकिन जर्जर तारों को बदलवाने के लिए विद्युत निगम अधिकारियों की ओर से कोई पहल नहीं की जा रही है।
बिजली के जर्जर झूलते तार लोगों के सिर पर काल की तरह मंडरा रहे हैं। मकान-दुकानों के पास तारों के मकड़जाल हैं। इनके सुधार के लिए कोई ठोस कदम शहरी क्षेत्र में नहीं उठाए जा रहे हैं। जर्जर तारों से आए दिन किसी न किसी क्षेत्र में हादसे होते रहते हैं।
मोहल्ला पुरा की कई गलियों में जर्जर तार हैं, जो हादसे का सबब बने हुए हैं। इन तारों को देख लोगों में दहशत है। मोहल्ले के लोग इन तारों को बदलवाने के लिए कई बार बिजली विभाग के अधिकारियों को लिखित शिकायत दे चुके हैं, लेकिन अभी तक अधिकारियों ने लोगों की समस्या का निदान नहीं किया है।