सीएमओ डॉ सुनील त्यागी ने गढ़मुक्तेश्वर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया।
सीएमओ डॉ सुनील त्यागी मंगलवार दोपहर गढ़मुक्तेश्वर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचे। यहां उन्होंने अस्पताल के समस्त वार्ड का निरीक्षण किया। प्रसव केंद्र में जांच करने पर पता चला कि 24 घंटे में जच्चा बच्चा को घर भेजा जा रहा है।
इस पर सीएमओ ने नाराजगी जताई और स्टॉफ नर्स को फटकार लगाई। अस्पताल परिसर में उन्हें साफ सफाई की स्थिति ठीक नहीं मिली। जिस पर उन्होंने अधीक्षक को साफ सफाई के तुरंत निर्देश दिए।
सीएमओ डॉ सुनील त्यागी ने बताया कि 24 घंटे में जच्चा बच्चा को घर भेजा जा रहा है, जो गलत है। 48 घंटे में जच्चा बच्चा को घर भेजा जायेगा। अस्पताल में जच्चा बच्चा को बेहतर उपचार दिलाया जायेगा। मरीजों को कोई दिक्कत नहीं हो, इसका पूरा ध्यान रखा जायेगा।