हापुड़ में स्वर्ग आश्रम रोड की इंद्रलोक कालोनी में गैस पाइप लाइन डालने के दौरान जगह-जगह से पानी की पाइप लाइन तोड़ दी गई। जिससे वहां जलभराव हो गया और घरों की पेयजल सप्लाई बाधित हो गई। नगर पालिका में शिकायत के बाद भी टूटी पाइप लाइन को ठीक नहीं कराया गया है। जलकल विभाग के अधिकारी इस तरफ कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं।
कालोनीवासी मनीष ने बताया कि पिछले माह 28 अप्रैल को गैस पाइप लाइन बिछाने वाली कंपनी आईजीएल ने जगह-जगह गड्ढे किए थे। पाइप लाइन बिछाने के लिए खोदे गए इन गड्ढों के कारण जगह-जगह लाइन टूट गई। इस कारण तभी से पेयजल गड्ढों के माध्यम से नाली में बह रहा है, लेकिन घरों में पानी की आपूर्ति नहीं हो पा रही है। इसके कारण लोगों को पानी की आपूर्ति के लिए परेशान होना पड़ रहा है।
तमाम शिकायतों के बावजूद नगर पालिका के जलकल विभाग के अधिकारी भी ध्यान नहीं दे रहे हैं। जबकि, लोग हर दिन शिकायत कर रहे हैं। कालोनी की गली नंबर पांच में तो पूरी गली में ही पेयजल नहीं आ रहा है। उन्होंने बताया कि कालोनी में लगभग 200 घरों में अभी पानी नहीं आ रहा है। ऐसे में घरेलू कार्य तक होने संभव नहीं हैं। कई बार तो गड्ढों में पानी भरने के कारण सड़क पर भी जलभराव हो रहा है। इस कारण गली में निकलना भी दुश्वार हो जाता है।
इस संबंध में एसडीएम व ईओ मनोज कुमार का कहना है कि शिकायत मिली है। मौके पर टीम को भेजकर लोगों की समस्या का समाधान कराया जा रहा है।