जनपद हापुड़ के पिलखुवा में तीन करोड़ से जर्जर लाइन बदली जाएगी। जिससे उपभोक्ताओं को राहत मिलेगी। इसके लिए ऊर्जा निगम ने बिजनेस प्लान चतुर्थ की तैयाररी कर ली है। निगम ने डीपीआर बनाकर स्वीकृति के लिए शासन को भेज दिया है। अधिकारी लोकसभा चुनाव के बाद शासन से हरी झंड़ी मिलने की संभावना जता रहे हैं।
सरकार बिजली की समस्या को लेकर बेहद गंभीर है। इस बार गर्मी के मौसम में उपभोक्ताओं को किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं होगी। उपभोक्ताओं को बिना लो वोल्टेज और कटौती भरपूर बिजली मिलेगी। तीन करोड़ रुपये की लागत से 33 केवीए के जर्जर तार, दस नये ट्रांसफार्मर, बिजली घरों की वीसीबी मशीन खरीदने के अलावा अन्य कार्य कराए जाएंगे।
इसके लिए ऊर्जा निगम ने बिजनेस प्लान चतुर्थ- 2024-25 तैयार कर लिया है। निगम ने डीपीआर बनाकर स्वीकृति के लिए शासन को भेज दिया है। अधिकारी लोकसभा चुनाव के बाद शासन से हरी झंड़ी मिलने की संभावना जता रहे हैं।