जनपद हापुड़ के पिलखुवा में परीक्षा देकर वापस घर जा रहे छात्र को मारपीट कर घायल करने का मामला सामने आया है। पीड़ित ने दो को नामजद करते तीन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।
थाना धौलाना क्षेत्र के गांव ककराना निवासी प्रभात चौहान ने थाने पर दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा है कि छह अप्रैल को वह राणा शिक्षा शिविर महाविद्यालय में परीक्षा देकर बाइक द्वारा घर जा रहा था। रास्ते में धौलाना मार्ग पर बौड़ा गांव के पास दो दबंग युवकों ने गाली-गलौच शुरू कर दी। विरोध करने पर छात्र को घेरकर बेरहमी से पीटा। वह छोड़ने की गुहार लगाता रहा, लेकिन हमला करने वाले आरोपित उसे पीटते रहे।