हापुड़ में लू से बचाव एवं राहत हेतु बनी कार्ययोजना के अंतर्गत मंगलवार को सीडीओ अभिषेक कुमार ने गांव बनखंडा में निरीक्षण किया। जहां उच्च प्राथमिक विद्यालय के निरीक्षण में आरओ खराब अवस्था में मिला। इस पर सीडीओ ने लताड़ भी लगाई। साथ ही ग्रामीणों ने तैनात कर्मी पर ठीक प्रकार से सफाई नहीं करने की शिकायत की। जिस पर सीडीओ ने तत्काल सफाई कराने के निर्देश दिए।
सीडीओ सबसे पहले ग्राम बनखंडा में गो आश्रय स्थल पर संरक्षित गोवंशों को ग्रीष्म ऋतु एवं लू प्रकोप से बचाव के इंतजाम देखने पहुंचे। जहां भीषण गर्मी पड़ने के बावजूद विद्यालय के निरीक्षण में आरओ खराब मिला। जिसको लेकर सीडीओ की फटकार लगाई। निरीक्षण में गांव में मनरेगा से कराए जा रहे तालाब कार्य की जांच की गई।
जिसमें मिला कि तालाब के चारों ओर पथमार्ग की ईंटे धंस गई हैं एवं ईंट उखड़कर कम हो गई है। इस पर तत्काल कार्यवाही करने के साथ ही साफ-सफाई कराने के निर्देश दिए गए। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिखैड़ा में लू से बचाव के इंतजामों को देखा गया। निरीक्षण के समय लू से पीड़ित मरीज से जानकारी प्राप्त की गई।