हापुड़ जिले में 123 अस्पताल व लैब बिना पंजीकरण का नवीनीकरण कराए बगैर ही चल रहे हैं। 30 अप्रैल को पोर्टल बंद हुआ था, जिसमें 247 के सापेक्ष सिर्फ 124 ने आवेदन किया। अब फिर से पोर्टल खोला गया है, सीएमओ ने इस बार भी वंचित रहने वालों को सख्त कार्यवाही की चेतावनी दी है।
स्वास्थ्य विभाग के रिकॉर्ड में क्लीनिक, 247 अस्पताल, पैथोलॉजी लैब है। इनके कहीं अधिक बिना पंजीकरण ही चल रहे हैं, पंजीकरण का नवीनीकरण कराने के लिए इन संस्थानों को 30 अप्रैल तक पोर्टल पर आवेदन करना था। लेकिन अस्पताल, क्लीनिक संचालकों ने इसे जरूरी नहीं समझा। यही कारण है कि 30 अप्रैल तक नवीनीकरण के लिए पोर्टल पर 247 मे से सिर्फ 124 आवेदन किए गए। 123 क्लीनिक, पैथोलॉजी लैब, डायग्नोसिटक़ सेंटर पंजीकरण का नवीनीकरण कराए बगैर ही चल रहे हैं। इस बार नवीनीकरण के लिए 10 मानक तय किए गए थे। जिसमें अग्निशमन से एनओसी भी मुख्य थी।
सीएमओ डॉ सनील त्यागी ने बताया कि जिन अस्पताल, क्लीनिक, पैथोलॉजी लैब, डायग्नोस्टिक सेंटर ने पंजीकरण के नवीनीकरण के लिए आवेदन नहीं किया है वह तत्काल कर दें। पोर्टल खुल गया है, आवेदन नहीं करने वालों के खिलाफ कार्यवाही होगी।