हापुड़ में भयंकर उमस वाली गर्मी आंतों पर हमला कर रही है। डायरिया, लीवर सूजन और बुखार का प्रकोप भी लोगों को सता रहा है। पेट दर्द से मरीज कराह रहे हैं, बीमार होने वालों में बच्चों की संख्या अधिक है।
मौसम में हो रहे लगातार बदलाव के कारण डायरिया व बुखार के मरीजों की संख्या बढ़ी है। हालत यह है कि सरकारी अस्पताल सहित निजी अस्पताल भी मरीजों से फुल होने लगे हैं। हालत यह है कि पर्ची काउंटर से लेकर ओपीडी, जांच व दवा काउंटर तक मरीजों की लंबी कतारें दिखाई दे रही है।
फीजिशियन डॉ. प्रदीप मित्तल ने बताया कि अस्पतालों की ओपीडी में आने मरीजों में से करीब 30 फीसदी मरीज पेट की समस्या लेकर पहुंच रहे हैं। इन रोगियों की आंतों में संक्रमण हो रहा है और डायरिया की वजह से शरीर में पानी और नमक की कमी हो रही है। प्राइवेट अस्पतालों की इमरजेंसी में ऐसे 20-30 मरीज रोज भर्ती हो रहे हैं। डायरिया के बाद लीवर सूजन वाले मरीज भी बढ़े हैं। बाहर के अस्पतालों में भी उपचार चल रहे हैं।
सीएमओ डॉ. सुनील त्यागी- ने बताया की गर्मी का प्रकोप बढ़ने के साथ ही आंत के संक्रमण और डायरिया के मरीजों की संख्या बढ़ गई है। अस्पतालों में ऐसे मरीजों के लिए पर्याप्त दवाएं हैं। रोगियों की संख्या बढ़ने पर स्टाफ को सख्त निर्देश दिए गए हैं।