हापुड़ में भीषण गर्मी में ऊर्जा निगम के अधिकारियों ने तीन बड़े ट्रांसफार्मरों को बंद करा दिया, इससे 10 हजार से अधिक घरों में शाम तक बिजली आपूर्ति ठप रही। भीषण गर्मी में लोग तिलमिला उठे, पानी किल्लत से जूझे। इसके अलावा जबरदस्त ट्रिपिंग और कटौती से भी उपभोक्ता बेहाल हो उठे। देहात की स्थिति और भी बदतर रही।
लोग सूर्य की तपिश से बेहाल हो रहे है। वहीं दूसरी तरफ बिजली ने भी रुला दिया। बैंक कॉलोनी, चमरी, अर्जुननगर को सप्लाई देने के लिए एक 630 केवीए और दो 400 केवीए क्षमता के ट्रांसफार्मर लगे हैं। इन दिनों विद्युतीकरण का कार्य भी जारी है, शहरी क्षेत्र में यह कार्य नियमों को ताक पर रख किया जा रहा है। अधिकारियों का जब मन चाहे ट्रांसफार्मर बंद कर दिए जाते हैं। उपभोक्ता शिकायत करते हैं तो उन्हें हड़काया भी जाता है।
मंगलवार को सुबह करीब साढ़े दस बजे इन मोहल्लों को सप्लाई देने वाले तीनों ट्रांसफार्मर बंद कर दिए गए। इसके बाद तार बदली का कार्य शुरू किया गया। दोपहर के समय भयंकर गर्मी थी, लेकिन सप्लाई गुल रही। उपभोक्ता बिजलीघर पर फोन लगाते रहे, लेकिन कोई राहत नहीं मिली। इस दौरान भीषण गर्मी से लोगों का हाल इस कदर बुरा रहा। जिनके घर इंवर्टर व जेनरेटर हैं उन्हें तो थोड़ी राहत जरुर मिली। लेकिन जिनके घर इंवर्टर नहीं है बिना पंखा एवं कूलर के तो लोग छटपटाते नजर आए। गर्मी भी इस कदर चरम पर है कि लोगों के पसीने तक नहीं सूख पा रहे हैं। हालांकि सूर्य की तपिश के आगे पंखा एवं कुलर भी सही से काम नहीं कर पा रहे हैं।
इन इलाकों में लोग पानी संकट से जूझे, जरूरी कार्य निपटाने में भी उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ा। इसके अलावा रघुवीर गंज के बाहर लगे ट्रांसफार्मर की लीड में धुंआ उठ गया, सूचना पर बिजली कर्मियों ने पहुंचकर लीड को दुरुस्त किया। आर्यननगर के सामने रखे ट्रांसफार्मर में भी धुआं निकलने की शिकायत मिली, जिसे ठीक किया गया।
देहात अंचल में दिन के समय तार बदली का कार्य किया जाता है। आए दिन यह समस्या बनती है, काम भी आधे अधूरे छोड़े जा रहे हैं। जिससे देहात की स्थिति बदतर हो रही है। भविष्य में इनसे परेशानी होगी, जबकि करोड़ों के बजट से विद्युतीकरण कराया जा रहा है।
अधीक्षण अभियंता अवनीश कुमार- ने बतया की जिन क्षेत्रों में विद्युतीकरण होना है, वहां एक दिन पहले सूचना देकर कार्य शुरू कराने के आदेश दिए गए हैं। इस तरह बिना बताए सप्लाई बाधित रखना गलत है। मामला का संज्ञान लिया जा रहा है।