हापुड़ के कस्तला कासमबाद स्थित प्राथमिक विद्यालय में शिक्षिकाओं को कमरे में बंद करने के आरोप में बीएसए ने प्रधानाध्यापक को निलंबित कर दिया गया है। साथ ही पुराने मामले की जांच तेज हो गई है।
दरअसल, स्कूल के छात्र की पिटाई पर बच्चे के पिता जगदीश ने बीएसए को फोन पर शिकायत की थी। शनिवार को बीईओ मामले की जांच करने स्कूल आए, जहां उनके जाने के बाद शिक्षिकाओं ने प्रधानाध्यापक संजीव कुमार पर कमरे में बंद करने का आरोप लगाया। इस मामले का डीएम ने भी संज्ञान लिया। बीएसए द्वारा फाइल अनुमोदन के लिए डीएम के समक्ष भेजी गई। सोमवार को प्रधानाध्यापक संजीव कुमार को निलंबित कर दिया गया। साथ ही पुराने और वर्तमान प्रकरण की जांच शुरू कर दी गई है।
उधर, बच्चे के पिता जगदीश ने बताया कि स्कूल से बुलावा आने पर उनका भाई दुष्यंत स्कूल गया था। लेकिन वहां अधिकारियों ने उसके साथ अभद्रता की और उसे बाहर का व्यक्ति बताया। जबकि बच्चे की पिटाई के मामले में वह पहले ही कोई कार्यवाही न चाहने के बारे में लिखकर दे चुके हैं। फिर भी उनके भाई के साथ इस तरह का बर्ताव हुआ। बच्चे के अभिभावक ने डीएम को ज्ञापन सौंपकर अधिकारियों द्वारा उनके भाई को शिक्षक का दोस्त बताने और अभद्रता करने के आरोप में निष्पक्ष कार्यवाही की मांग की।
बीएसए रितु तोमर- ने बताया की कस्तला कासमाबाद स्थित प्राथमिक विद्यालय में चल रहे प्रकरण के मामले में प्रधानाध्यापक संजीव कुमार को निलंबित कर दिया गया है। जांच चल रही हैं, विद्यालय में इस तरह का बर्ताव बर्दाश्त नहीं होगा।