हापुड़ में सीआईएससीई के दसवीं में युवराज पारासर ने 97.6 फीसदी अंक और 12वीं के हर्षित शर्मा ने 96.25 फीसदी अंक पाकर जिला टॉप किया। दसवीं का परिणाम 99.38 और 12वीं का परिणाम 98.55 फीसदी रहा। विद्यालयों में जश्न मनाया गया, मेधावियों को मिठाई खिलाकर सम्मानित किया और बधाई दी।
जिले में सीआईएससीई बोर्ड से तीन स्कूल हैं। इन स्कूलों से दसवीं में 327 और 12वीं में 278 अभ्यर्थी पंजीकृत थे। सोमवार को दसवीं और 12वीं का परिणाम घोषित किया गया। 10वीं में 325 छात्र उत्तीर्ण हुए, जबकि दो फेल हो गए। 12वीं में 272 छात्र उत्तीर्ण हुए और चार छात्र फेल रहे।
लंबे इंतजार के बाद सोमवार को घोषित सीबीएसई के नतीजों ने मेधावियों की झोली खुशियों से भर दी। रिजल्ट देखकर वह झूम उठे। दसवीं में पिलखुवा के संत जेवियर स्कूल के छात्र युवराज पारसर ने 97.6 फीसदी अंक पाकर जिला टॉप किया। इसी स्कूल की छात्रा भूमि अग्रवाल, आलोक कुमार, इशिता तोमर ने संयुक्त रूप से 95.6 फीसदी अंक पाकर दूसरा, संत जेवियर स्कूल के ही जयंत चौधरी ने 95 फीसदी अंक पाकर जिले में तीसरा स्थान प्राप्त किया। वहीं, 12वीं में संत जेवियर स्कूल के छात्र हर्षित शर्मा ने 96.25 फीसदी अंक पाकर जिला टॉप किया।
गढ़ के क्रिस्तु ज्योति कांवेंट स्कूल के छात्र प्रियांशु कुमार ने 93.50 फीसदी अंक पाकर दूसरा, इसी स्कूल की छात्रा तनिषा ने 93.25 फीसदी अंक पाकर तीसरा स्थान प्राप्त किया। मेधावी छात्रों को प्रधानाचार्य ने मिठाई खिलाकर बधाई दी। स्कूलों में जश्न मनाया गया और मेधावियों को मिठाई खिलाकर बधाई दी।