सुरक्षा हेतु रात्रि में कोहरा ज्यादा होने से नजदीक के बस स्टेशन पर रुकेंगी रोडवेज बसें, किए आदेश जारी
जनपद हापुड़ में अब रुटों पर रात्रि में कोहरा ज्यादा पड़ने पर नजदीक के बस स्टेशन पर रोडवेज बसें रुकेंगी। इस संबंध में रोडवेज मुख्यालय ने आदेश जारी किए हैं।
कोहरे में यात्रियों की सुरक्षा की दृष्टिगत रखते हुए रोडवेज मुख्यालय ने रात्रि में बसों के संचालन करने के दौरान विशेष सावधानी बरतने के आदेश दिए हैं।
इसमें रुटों पर कोहरा होने पर रात्रि में नजदीक के बस स्टेशन पर बसों को रोकने, विश्राम करने के आदेश दिए हैं। आदेश रोडवेज के हापुड़ डिपो में पहुंच गए हैं। जिसे एआरएम ने लागू कर दिए हैं।
एआरएम संदीप नायक ने बताया कि रात्रि में कोहरा ज्यादा पड़ने पर बसें चलाई नहीं जाएंगी बल्कि चालक उन्हें नजदीक के बस स्टेशन पर रोकेंगे। कोहरा हल्का होने पर ही बसें चलाई जाएंगी। सभी चालकों को आदेश दिए गए हैं।