हापुड़। बदायूं लोकसभा सीट पर तीसरे चरण में यानि 7 मई को मतदान होना है। मतदान संपन्न कराने के लिए जिले से 509 पुलिसकर्मियों को रवाना किया गया। पुलिस कर्मियों को रवाना करने से पहले एसपी अभिषेक वर्मा ने पुलिस कर्मियों को निर्देश दिए।
लोकसभा चुनाव 2024 के लिए तीसरे चरण के चुनाव के लिए जिले से 509 पुलिसकर्मियों को पुलिस लाइन से जिला बदायूं के लिए पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा व अपर पुलिस अधीक्षक राजकुमार अग्रवाल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इससे पहले एसपी ने पुलिस लाइन में पुलिसकर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बदायूं लोकसभा सीट पर तीसरे चरण में 7 मई को मतदान होना है। जिसको लेकर एसपी अभिषेक वर्मा ने पुलिस कर्मियों को निर्देश दिए।
जिले के एसपी अभिषेक वर्मा ने लोकसभा चुनाव संपन्न कराने के लिए रवाना होने वाले पुलिस बल की पार्टीवार ब्रीफिंग की। उन्होंने कहा कि मतदान के दौरान अगर किसी भी बूथ पर किसी तरह का विवाद होने की संभावना हो तो संबंधित अधिकारियों व टीम इंचार्ज को तुरंत सूचना दें। ताकि, स्थिति पर समय रहते काबू पाया जा सके।
चुनाव हर हाल में स्वतंत्र, निष्पक्ष व शांतिपूर्वक हो तथा प्रत्येक मतदाता बिना किसी दबाव अथवा भय के अपना मत स्वेच्छा से डाल सकें, यह सुनिश्चित किया जाये। पुलिसकर्मियों को नियमों और आदर्श आचार संहिता का अनुपालन करने का आदेश दिए।