जनपद हापुड़ के पिलखुवा में एक घर पर मैंगो शेक बनाकर पीने से एक परिवार के पांच बच्चे बीमार हो गए। हालांकि मामले में अभी तक किसी के द्वारा कोई शिकायत नहीं की गई है। शिकायत मिलने पर कार्यवाही की जाएगी।
बनाना शेक, मैंगो शेक, स्ट्रॉबेरी शेक और कई तरह के ड्राई फ्रूट्स वाले शेक की डिमांड इन दिनों काफी बढ़ गई है। ऐसे ही शमशाद रोड निवासी व्यक्ति बृहस्पतिवार की रात बाजार से आम खरीद कर घर लाया था। सुबह बच्चे मैंगो शेक पीकर स्कूल चले गए। दोपहर को बच्चों की स्कूल में अचानक तबीयत खराब हो गई। स्कूल प्रबंधन ने बच्चों के परिजनों को मामले की जानकारी दी। वहीं उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया।
चिकित्सकों के अनुसार फूड प्वाइजनिंग के कारण बच्चों की तबीयत खराब हुई थी। बच्चों की हालत सही है। खाद्य सुरक्षा निरीक्षक ओमप्रकाश का कहना है कि मामला संज्ञान में नहीं है, अभी तक कोई शिकायत भी नहीं मिली है। शिकायत मिलने पर नियामानुसार कार्यवाही की जाएगी।