हापुड़ जिले में अनुसूचित जाति के तीन हजार छात्रों को छात्रवृत्ति दी जाएगी। अनुसूचित दश्मोत्तर छात्रवृत्ति योजना के दूसरे चरण में सिर्फ अनुसूचित जाति के छात्रों को ही इसका लाभ मिलेगा। दूसरे चरण में 14 जून तक छात्रों के डाटा की जांच की जाएगी। जिसके बाद इसे शासन को भेजा जाएगा।
अनुसूचित जाति के छात्रों को राहत देने की लिए योजना बनाई है। योजना के तहत सामान्य और ओबीसी वर्ग के छात्र एक चरण में ही आवेदन कर सकते हैं। जबकि, अनुसूचित जाति के छात्र दो चरणों में आवेदन करते हैं। इस आवेदन का समय मार्च माह अंतिम रहता है, लेकिन सिर्फ अनुसूचित जाति के छात्रों के दूसरे चरण में आवेदन लिए जाते हैं। दूसरे चरण में 14 जून तक छात्रों के डाटा की जांच की जाएगी। सामान्य और ओबीसी वर्ग के लिए दूसरा चरण नहीं होता है। योजना का लाभ कक्षा 11 से लेकर सभी कोर्स करने वाले छात्रों को दिया जाता है। अब समाज कल्याण विभाग छात्रों के आवेदनों की जांच करेगा।
योजना का लाभ लेने के लिए का छात्र आनलाइन पोर्टल (scholar- ship.up.gov.in) पर आवेदन कर सकते हैं। पोर्टल को डिजिलॉकर से भी जोड़ा गया है। जांच के बाद डाटा लॉक कर दिया जाता है। इसके बाद सीधे अकाउंट में ही छात्रवृत्ति भेजी जाती हैं।
जिला समाज कल्याण अधिकारी शिवकुमार- ने बताया की दश्मोत्तर छात्रवृत्ति योजना के दूसरे चरण में अनुसूचित जाति के तीन हजार छात्रों के आवेदन लिए गए हैं। इस डाटा को शासन को जांच करके भेजा जाएगा। सामान्य और ओबीसी वर्ग के लिए दूसरा चरण नहीं होता है।