हापुड़ में स्कूलों की छुट्टी के बाद वाहनों का दबाव बढ़ गया। जिससे शहर में जाम की समस्या बढ़ गई है। बुधवार को पक्काबाग के पास जाम लगने के कारण डीएम प्रेरणा सिंह की गाड़ी भी फंसी रही। हालाकि यातायात पुलिसकर्मियों ने दूसरे वाहनों को रोककर डीएम की गाड़ी निकलवाई।
शहर में लोगों को जाम से निजात मिलती नजर नहीं आ रही है। वाहनों का थोड़ा सा दबाव बढ़ते ही जाम लग जाता है। खासकर मेरठ तिराहे और तहसील चौपले पर जाम से जूझना पड़ता है। बुधवार की दोपहर स्कूलों की छुट्टी के बाद शहर में जाम लग गया।
मेरठ रोड तिराहे के अलावा मेरठ रोड फ्लाईओवर पर भी वाहनों की कतार लग गईं। गढ़ रोड पर पक्का बाग चौपले के पास भी एकेपी स्कूल की तरफ से आने वाले वाहनों के कारण जाम लग गया। चौराहे पर दोनों ओर वाहनों की लंबी लाइन से वाहन चालक परेशान हो गए। जिससे राहगीरों व वाहन चालकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।
बुधवार को भी मेरठ रोड और गढ़ रोड पर जाम की स्थिति रही, जिसके कारण जनता के साथ-साथ अधिकारियों को भी परेशानी उठानी पड़ी। वहीं जनता के साथ जाम में डीएम प्रेरणा सिंह की कार भी काफी देर तक रुकी रही तो पुलिस के पसीने छूट गए। आनन फानन में पुलिसकर्मियों ने वाहनों को रोककर डीएम की गाड़ी निकलवाई। सीओ वरुण कुमार मिश्रा ने बताया कि जाम न लगे, इसके लिए छुट्टी के समय व्यापक व्यवस्था की जाएगी।