हापुड़ में मतदान के प्रति महिलाओं को जागरूक करने के लिए बनाए गए पिंक बूथ भी काम नहीं आए। इन बूथों पर पुरुषों के मुकाबले महिलाओं का मत प्रतिशत पांच से आठ फीसदी तक कम रहा। हापुड़ में तीन बूथ शहर के पॉश इलाकों में बनाए गए थे।
जिले की तीनों विधानसभा क्षेत्रों में एक-एक पिंक बूथ बनाया गया था। इनको बनाने का उद्देश्य यह होता है कि यहां पर अधिक से अधिक मतदान हो सके। साथ ही मतदाताओं को आकर्षित करने के लिए सेल्फी प्वाइंट, रंग-बिरंगे गुब्बारे लगाना, पिंक रंग का टेंट आदि भी बनाए जाते हैं। महिला मतदाताओं का मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए पिंक बूथ बनाए गए थे, लेकिन पिंक बूथ मजबूत नहीं हुए, महिलाओं का मतदान कम रहा।
इस बार हापुड़ में 397, गढ़मुक्तेश्वर में 370 और धौलाना में 414 बूथों पर मतदान हुआ था। इसमें हापुड़ में महिलाओं ने 176378 में से 101766 मत डाले, जो 57.70 प्रतिशत रहा। गढ़मुक्तेश्वर में महिलाओं ने 163330 में से 114889 मत डाले, जो 58.11 प्रतिशत रहा। इसी प्रकार धौलाना में 197600 में से 110913 मत महिलाओं ने डाले, जो 56.13 प्रतिशत रहा।
पूरे जिले में भी महिलाओं का मत पुरुषों के मुकाबले 4.16 प्रतिशत कम रहा। हापुड़ के पिंक बूथ पर सबसे अधिक 66.93 प्रतिशत वोट डले। जनपद में 537308 महिला मतदाताओं में से 307584 ने मतदान किया था।