हापुड़ में रोडवेज डिपो में तैनात संविदा चालक व परिचालकों की मनमानी कम नहीं हो रही है। संविदाकर्मी बिना बताए अनुपस्थित चल रहे हैं, जिससे बसों का संचालन भी प्रभावित हो रहा है। एआरएम ने 44 संविदाकर्मियों को नोटिस भेजकर कार्यवाही की चेतावनी दी है।
हापुड़ रोडवेज डिपो में 124 बसों के संचालन के लिए निगम के चालक और परिचालकों के साथ संविदा चालक व परिचालक भी तैनात है। लेकिन संविदाकर्मी बिना बताए कभी भी अनुपस्थित हो जाते हैं। कई संविदा कर्मियों की सेवा भी समाप्त कर दी गई है, लेकिन इसके बाद भी कर्मचारी गंभीर नजर नहीं आ रहे हैं। संविदा चालक व परिचालकों की मनमानी कम नहीं हो रही है। पिछले कई दिनों से 21 परिचालक व 23 चालक ड्यूटी पर नहीं पहुंच रहे हैं।
सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक रणजीत सिंह ने बताया कि संविदाकर्मियों को नोटिस जारी किए हैं। अगर तीन दिन के अंदर कर्मचारी डिपो में उपस्थित नहीं होते हैं तो सेवा समाप्त कर दी जाएगी।