हापुड़। कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान करवाए जा रहे हैं। कोशिश यही है कि कहीं भी किसी तरह की गड़बड़ी ना हो। जिले में लोकसभा चुनाव में 26 अप्रैल को द्वितीय चरण के मतदान के बाद अब अधिकारी चार जून को होने वाली मतगणना के लिए जुट गए हैं। इस बार भी तीनों विधानसभा क्षेत्रों में पड़े मतों की गिनती के लिए 14-14 टेबल लगाई जाएंगी। हर टेबल पर प्रत्याशियों के एजेंट रहेंगे।
चुनाव की मतगणना को लेकर अधिकारी जुट गए हैं। जल्द ही अधिकारियों द्वारा उम्मीदवारों को सूचना भेजकर मतगणना को लेकर बैठक की जाएगी। जिससे कि किसी प्रकार का कोई विवाद उत्पन्न न हो सके। एडीएम संदीप कुमार ने बताया कि मतगणना स्थल पर बार मोबाइल फोन इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस आदि पूरी तरह वर्जित हैं। साथ ही प्रत्याशी एवं उनके समर्थकों को किसी प्रकार का शस्त्र मतगणना स्थल लाना प्रतिबंधित रहेगा।
उन्होंने बताया कि जिले की तीनों विधानसभा क्षेत्रों में पड़े मतों की मतगणना के लिए हर बार 14-14 टेबल और एक टेबल एआरओ की लगाई जाती है। कुल 15 टेबल लगाई जाती हैं। यहां पर एक प्रत्याशी के 14 एजेंट बनेंगे। हर टेबल पर प्रत्याशियों के एजेंट रहेंगे।