जनपद हापुड़ में मेरठ से हापुड़ तक इलैक्ट्रॉनिक बसें चलवाने की मांग की गई है। वर्तमान में हापुड़ से महज सात किलोमीटर दूर गांव कैली तक इलैक्ट्रॉनिक बसें संचालित हैं। इलैक्ट्रॉनिक बसें हापुड़ तक संचालित हो जाएंगी तो कैली एवं आसपास के गांवों के लोगों को लाभ मिलेगा।
हापुड़ तक बसें संचालित होने से हापुड़ के यात्रियों को लाभ मिलेगा और आय में भी वृद्धि होगी। मेरठ रोड संजय विहार आवास विकास कॉलोनी के एक समाजसेवी ने क्षेत्रीय सांसद को पत्र भेजकर मांग उठाई है।
क्षेत्रीय सांसद को भेजे पत्र में समाजसेवी विकास शर्मा उर्फ गुड्डू ने बताया कि मेरठ शहर की सेवा के लिए इलैक्ट्रॉनिक बसें चलाई गई हैं, जो सिर्फ मेरठ रोड तक गांव कैली तक ही आती हैं। जबकि गांव कैली से हापुड़ महज सात किलोमीटर दूर हैं।
बसें कैली तक संचालित होने से कम यात्री बसों में सफर करते हैं। अगर ये इलैक्ट्रॉनिक बसें हापुड़ में साईलो मोड या हापुड़ स्टेशन तक संचालित हो जाए तो हापुड़ के यात्रियों को लाभ मिलेगा।
इसलिए इलैक्ट्रॉनिक बसें हापुड़ तक संचालित होनी चाहिए ताकि आय में वृद्धि हो जाए और यात्रियों को बसों की कमी का सामना नहीं करना पड़े।
रोजाना गांव कैली से सैकड़ों की संख्या में यात्री हापुड़ के लिए आते हैं। उन्हें मेरठ जाने के लिए तो इलैक्ट्रॉनिक बसें एवं रोडवेज बसें मिल जाती हैं। जबकि हापुड़ जाने के लिए रोडवेज एवं प्राईवेट बसें ही मिल पाती हैं।